उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित नव निर्मित राधा नगर थाने में युवक की मौत के बाद लगभग 36 घण्टे बीतने के बावजूद अभी तक दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आज कलेक्ट्रेट में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने जिला अध्यक्ष पवन कुमार तिवारी की सरपरस्ती में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्सन कर जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन देते हुए मीडिया को बताया बीती रविवार को सतेंद्र नामक युवक की पुलिस कस्टडी में थर्डडिग्रि देने मौत हो गई तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमे अभी तक एक भी गिरफ्तारी नही हुई है। पुलिस अपने साथियों को बचा रही है। सभी आरोपी पुलिस कर्मियों को आम आदमी पार्टी तुरन्त गिरफ्तार किया जाने की माँग करती है।
आपको बताते चले परिजनों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाकर थाने में जमकर हंगामा किया था। एसपी ने लापरवाही बरतने पर इन्स्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी किया था। परिजनों के मुताबिक़ बृहस्पतिवार को राधा नगर पुलिस एटीएम से धोखाधड़ी करने के आरोप में 27 वर्षीय सत्येंद्र कुमार को गिरफ़्तार कर थाने लाई थी। आरोप है कि पुलिस ने युवक को छोडने के नाम पर परिजनों से तीन लाख रुपए की डिमांड की। जब परिजनों ने तीन लाख की डिमांड नहीं पूरी की तो उसे चार दिनो तक हिरासत में रखकर पीट पीटकर मार डाला। मृतक की माँ राम दुलारी ने पुलिस पर पिटाई से बेटे की मौत का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी थी। मृतक सत्येंद्र कुमार ललौली थाना क्षेत्र के कीर्ति खेडा गाँव का निवासी था। वह पाँच भाइयो में सबसे छोटा था। जो मेडिकल लाइन में था।