उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील में अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में अधिवक्ता व जनपद न्यायाधीश के बीच हुए विवाद में पुलिस विभाग द्वारा लाठीचार्ज करने के विरोध में दूसरे दिन भी अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करके विरोध जताया गया। मॉडल बार के अध्यक्ष रामचंद्र श्रीवास्तव व महामंत्री चंद्रशेखर यादव ने बतायाकि बार काउंसिल के आवाहन पर दो दिनों से हम सभी अधिवक्ता गण न्यायिक कार्यों से विरक्त और आगे भी बार काउंसिल के निर्देश पर न्यायिक कार्यों से विरक्त रहने की संभावना भी व्यक्त किया गया है। वही पूर्व अध्यक्ष केसचंद्र मिश्रा ने बताया कि सभी न्यायालय को सूचित किया गया है कि आज अधिवक्तागण न्यायालय का बहिष्कार करके न्यायिक कार्यों से विरक्त रहेंगे। वही जब तक अधिवक्ता साथियों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते रहेंगे। लगातार प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अधिवक्ता साथियों पर कहीं लाठी चार्ज तो कहीं माफियाओं द्वारा हत्या जैसे जघन्य कार्य किए जा रहे हैं। जिससे अधिवक्ताओं मैं आक्रोश व्याप्त है
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414