उत्तर प्रदेढ़ फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के लाला बाजार सब्जी मंडी में मंगलवार की दोपहर आलू बेंचने को लेकर चचेरे भाईयों के बीच हुई मारपीट में दोनों बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार उत्तरी खेलदार मुहल्ला निवासी अनीस अहमद का 25 वर्षीय पुत्र सद्दाम व उसका चचेरा भाई आसिफ लाला बाजार में आज दोपहर आलू बेंच रहे थे। इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर दोनों में जमकर मारपीट हो गई। आस-पास के लोगों ने दोनों को शांत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए दोनों ओर से मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।