उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र स्थित नवीन मंडी के सामने सड़क पर बैठे गौवंशों के झुंड के ऊपर से होकर एक कंटेनर चढ़कर निकल गया। तेज रफ्तार कंटेनर मवेशियों को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में कंटेनर पलटते-पलटते बचा। गाड़ी निकलने के बाद लोगों ने देखा कि पांच मवेशियों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े हुए थे। जबकि दो मवेशी सड़क पर तड़प रहे थे। यह दृश्य देखकर लोग भावुक हो उठे। आस पास के लोगों ने नगर पंचायत व पीएनसी के कर्मचारियों को तत्काल सूचना देकर घायल मवेशियों को रोशनपुर गोशाला भिजवा दिया। वहीं पर घायल गौवंशो का इलाज कराया गया। शवों को सड़क किनारे दफन कर दिया गया है। बता दें कि रात के समय अन्ना मवेशियों के झुंड सड़क पर आकर बैठ जाते हैं, और सुबह तक रहते है। सूरज निकलने के बाद झुंड सड़क से हट जाते हैं। प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर नवीन मंडी के सामने भोर में मवेशियों का झुंड बैठा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रयागराज की ओर से आ रहे एक कंटेनर ने मवेशियों को कुचल दिया और निकल गया। इस दौरान कंटेनर पलटने से बच गया। हादसे में पांच मवेशियों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए हैं। सूचना पर नगर पंचायत खागा और पीएनसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पीएनसी कर्मचारियों ने जेसीबी लाकर शवों को किनारे किया और गड्ढा करके उन्हें दफन कर दिया। जबकि घायल मवेशियों को रोशनपुर गोशाला ले जाया गया। जहां चिकित्सक बुलाकर उनका ईलाज कराया गया। मामले में डा. एसबी शर्मा ने बताया कि गौशाला में डाक्टरों की टीम भेजी गई है।