उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देने अपने पिता के साथ पहुँची बाँदा जिले के बबेरु थाना क्षेत्र निवासी पूजा वर्मा ने मीडिया को बताया मेरी शादी 28/05/2020 को पूरे रीति रिवाज व दान दहेज के साथ अमित वर्मा निवासी दक्षिणी गौतम नगर से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराली जन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे माँगे पूरी न होने पर हमारे साथ बराबर मारपीट करने लगे। और घर से निकाल दिया था। उसके बाद जब मैं अपने माता पिता के साथ अपनी पति के घर आई तो मेरे पति अमित वर्मा, मेरे ससुर दशरथ लाल वर्मा, सास सरोज वर्मा व ननन्द प्रांशु वर्मा ने फिर से मेरे साथ मार पीट किया और घर मे घुसने नही दिया।
जिसकी शिकायत हमने स्थानी पुलिस चौकी हरिहरगंज में किया। वहाँ से मुझे कोई सहयोग नही मिला तो हमने चौकी इंचार्ज से कहा अगर आप कुछ नही कर सकते तो हमारे डाकुमेंट मेरी ससुराल में है मुझे शिर्फ़ वही दिलादें। क्यो की मुझे एलएलबी का फार्म भरना है जिसकी कल लास्ट डेट है। फिर भी चौकी इंचार्ज ने मेरी एक नही सुनी और मुझे वहाँ से डांटकर भगा दिया। जिसके लिए हम जिला अधिकारी के पास आये है।
यह सब चल ही रह था कि उसी समय पुलिस अधीक्षक भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए। महिला ने उनसे भी विनती करते हुए डाकुमेंट दिलाने की फरियाद लगाई। मगर पीड़ित महिला को उनसे भी कोई न्याय नही मिला तो महिला फूटफूट कर मीडिया के सामने रोने लगी और मीडिया से न्याय की गुहार लगती रही।