उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के धरम दासपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने एक की हालत गंभीर देखते हुए उसको रेफर कर दिया। वही पुलिस घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के धरम दासपुर गाँव निवासी सुंदर लाल के 38 वर्षीय पुत्र हरि लाल जो खागा रूलर पावर हाउस में संविदा कर्मी है। पीड़ित हरिलाल ने बताया हमारा ज़मीनी विवाद गांव निवासी प्रेम कुमार से चल रहा है।

इसी बात को लेकर गाँव निवासी चंद्र पाल, सूर्या, राहुल, रंजीत, दिलीप, गोलू तिवारी, अनिल, हमको घेर कर मारपीट रहे थे। हमको मार खाते हुए देखा तो परिवार के जगत पाल का 24 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार, छेदी लाल का 35 वर्षीय पुत्र सुरेश कुमार, लल्लू का 28 वर्षीय पुत्र सन्त राम, उसका 25 वर्षीय भाई अनीश कुमार, और भइया लाल 20 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार बचने पहुंचे तो इनको भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने घायल अवस्था मे सभी को इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने हरि लाल को सरकारी 108 एम्बुलेन्स के ईएमटी राम सिंह व पायलेट कुलदीप के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By