उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड के ब्लॉक परिसर में सचिवों ने सरकारी कार्यो को बहिष्कार करने के लिए ऐलान किया है। हसवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत दनियालपुर में लगभग 15 दिन पूर्व गांव में तैनात सचिव नरेश कुमार को गांव के ही दो लाभार्थियों की मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य कार्य को लेकर ग्राम प्रधान अमन सिंह तथा उसके साथियों ने गालीगलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। वहीं सचिव ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान तथा उसके साथियों ने जाति सूचक गाली गलौज और सरकारी कार्यो में बाधा उत्पन्न किया गया।मामले की पीडित सचिव ने थाना थरियांव में लिखित तहरीर दी गई। और पूरे मामले से खंड विकास अधिकारी विकास खंड हसवा सतीश चंद्र पांडे को भी अवगत कराया गया। वहीं खंड विकास अधिकारी द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि जांच पड़ताल करके पूरे मामले से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा। और दोषी ग्राम प्रधान तथा अन्य साथियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई भी की जाएगी‌। लेकिन लगभग 15 दिन बीत जाने के बाद दोषी प्रधान या अन्य के खिलाफ कोई कार्यवाई न होने के कारण सोमवार को दोपहर में नाराज सचिवों ने हसवा ब्लॉक के अलग-अलग ग्राम सभा में तैनात सचिवों ने खंड विकास अधिकारी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी किया गया। और मांग की कि गई जल्द से जल्द अगर प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होती तो दो दिन बाद पूरी तरह से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। और ब्लॉक मुख्यालय में ही धरना दिया जाएगा। और दोषी प्रधान के खिलाफ ठोस कार्यवाई नहीं हुई तो उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा। तथा जिले में भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके बाद ब्लॉक में तैनात सचिवों ने ज्ञापन खंड विकास अधिकारी हसवा को सौप कर जल्द से जल्द दोषी प्रधान के खिलाफ ठोस कार्यवाई करने की माँग किया गया है। उधर आरोपित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अमन सिंह ने बताया कि सचिव गाँव में मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विकास कार्य न करने पर बातचीत हुई थी। सचिव का आरोप बेबुनियाद है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी सतीश चंद्र पांडे ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी को मामले से अवगत करा दिया गया है जल्द से जल्द जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सचिव अरुण कुमार, मकरंद कुमार मिश्रा, रामबाबू ,नरेश कुमार ,विपिन कुमार, बृजेश श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह, सुनील कुमार ,रजत सिंह, ब्रजेश श्रीवास्तव, विपिन कुमार, राजू मौर्य, आशीष श्रीवास्तव, विवेक सोनकर,सहित अन्य सचिव तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By