उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियाव थाना क्षेत्र के ग्राम टेक्सारी खुर्द में रविवार की शाम ट्रैक्टर के बटवारे को लेकर बडे भाई ने अपने पुत्रो के साथ मिल छोटे भाई को लाठी डण्डो से पीट-पीटकर घायल कर दिया। वही बीच बचाव करने आये पुत्र व पुत्री को भी हमलावरो ने मारा पीट दिया। जिसे इलाज।के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार टेकसारी खुर्द गांव निवासी झूरीलाल का 42 वर्षीय पुत्र बचानीलाल को उसके बडे भाई रामप्रसाद व भतीजे रिंकू, नन्दकिशोर एवं आशीष ने खेत में जाकर भाई को लांठी डण्डो से पीटना शुरू कर दिया। तभी पास में काम कर रहा पुत्र आलोक कुमार 19 वर्ष व 16 वर्षीय पुत्री अनामिका देवी बीच बचाव करने पहुचे तो हमलावरो ने उनको भी मारा पीटा जिससे भाई बहन जान बचाकर भाग खडे हुए।

बचानीलाल को जमकर लाठी डण्डो से पीटकर घायल कर दिया और धमकी देते हुए भाग खडे हुए वही घायल के परिजन उसे लेकर थाने पहुचे जहा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने के बजाय उससे पहले इलाज कराने के लिए कहा। जिस पर घर वाले घायल को लेकर जिला अस्प्ताल मे भर्ती कराया। इलाज के दौरान मे घायल ने बताया कि घर मे पुराना ट्रैक्टर आया था जिस पर उसका भाई रामप्रसाद उसे अपने कब्जे में लेना चाहता था इसी बात को लेकर कहा सुनी के बाद उसके भाई व भतीजो ने उस पर जान लेंवा हमला कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By