उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम बरीगोबिन्दपुर में रविवार की देर रात टेंट में उतर रहे कंरट की चपेट में आ जाने से मजदूर की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार बरीगोबिन्दपुर निवासी इंदल सिंह का 21 वर्षीय पुत्र शिव सिंह जो गांव निवासी दीपक पुत्र बाबू के टेन्ट में मजदूरी करता था। गांव निवासी रामविशाल के लडके का तिलक व नौटकी का कार्यक्रम था। जिसमे वह रात दस बजे टेट में लगी लाइट को चेक कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन व गांव वाले उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये जहा इमरजेन्सी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में घटना के बावत जानकारी मृतक का भाई बालकुमार ने दी है। हादसे के बाद मृतक के परिजन में कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414