उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद गाँव के समीप सोमवार की दोपहर ट्रैक्टर की चपेट मे आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दियां। जानकारी के अनुसार कोतवाली के अलियाबाद गांव निवासी बिंदाप्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र ननकू प्रसाद सोमवार की दोपहर किसी काम से जा रहा था जब वह दरबेशाबाद गांव के पास पहुचा तभी तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे ननकू गंभीर रूप से घायल हो गया तुरन्त उसको इलाज के लिए परिजन बिन्दकी सीएचसी ले गये जहा डयूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक की पत्नी केवला देवी व बच्चो का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बावत जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भतीजा विनीत ने दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414