उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में बड़ी श्रद्धा के साथ धूमधाम से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मे मनाया गया। गुरु नानक देव जी का 555 वा प्रकाश पर्व जिसकी अगुवाई प्रधान चरनजीत सिंह ने की
ज्ञानी पवन सिंह जी ने गुरु नानक देव जी के इतिहास में प्रकाश डालते हुए बताया गुरु नानक देव जी संत सिपाही थे व जगत के पीर थे। उन्होंने जगत में आकर के लोगो को कर्म कांड से हटाकर परमात्मा के चरणों मे जोड़ा,
*सतगुरु नानक प्रगटेया , मिटी धुंध जग चानन होआ* ज्ञानी जी ने गुरुनानक देव जी की वाणी में प्रकाश डाला उसके बाद ज्ञानी जी द्वारा सबद-कीर्तन, अरदास व मुख्य वाक्य लेते हुए समाप्ति हुई ,समाप्ति के उपरांत सभी भक्तों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया,
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव नयन गिरी , चेयरमेन नगरपालिका परिषद फतेहपुर राज कुमार मौर्या जी का आना हुआ , सारा कार्यक्रम प्रधान चरनजीत सिंह जी की अगुवाई में मनाया गया,
इस मौके पर जतिंदर पाल सिंह, संतोष सिंह, हरमंगल सिंह, गोविंद सिंह, परमिंदर सिंह, वरिंदर सिंह, सोनी सिंह, रिंकू सिंह, व्यापार मंडल से प्रदीप गर्ग, सभासद विनय तिवारी, अतीश पासवान, गुरमीत सिंह , बंटी, कवलजीत सिंह शाहरुख,
महिलाओं में हरजीत कौर, हरविंदर कौर, सतबीर कौर, मंजीत कौर, प्रभजीत कौर, जसपाल कौर, गुरप्रीत कौर, खुशी , बच्चो में प्रभजस, वीर सिंह अन्य उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414