उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में केंद्रीय राज्यमंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी और अल्पसंख्यक मामले के जॉर्ज कुरियन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में नीति आयोग द्वारा आयोजित आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम (एडीपी) एवं आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम (एबीपी) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने मंत्री को पुष्प गुच्छ व पौध देकर हरित स्वागत किया। मंत्री ने आकांक्षी जनपद एवं आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित (स्वास्थ्य, पोषण, बेसिक शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, विद्युत, मत्स्य, पशुपालन आदि के कार्यक्रमो व संचालित योजनाओं के प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा देशभर के चिन्हित कुल 112 जिलों में समावेशी और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए ‘आकांक्षी जनपद कार्यक्रम’ की शुरुआत की गई है, जिसमें कुल 49 पैरामीटर्स पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन-जन के विकास के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन विभिन्न विभागों के माध्यम से किया जा रहा है। सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि अपने-अपने विभागों में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं/ विकास कार्यक्रमों से हर पात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाय, कोई भी गरीब, असहाय, बेसहारा व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वचिंत न रहने पाये। समीक्षा के दौरान कहा कि गर्भवती महिलाओं , धात्री महिलाओ, बच्चों को समय से पोषाहार वितरित किया जाय एवं टीकाकरण व अन्य सभी स्वास्थ्य संबंधी जांचे समय से कराई जाय। उन्होंने कहा की गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव की दर बढ़ाया जाए। कराया जाय, के लिए महिलाओ को जागरूक किया जाय।

जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि गर्भावस्था के दौरान दो माह के अन्दर पंजीकरण, आईसीडीएस कार्यक्रम के अन्तर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली महिलाओं, मृदा स्वास्थ्य कार्डों के वितरण, पूर्ण टीकाकरण प्राप्त करने वाले बच्चों (9-11 माह), गोल्डन कार्ड, शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक महीने के भीतर बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने वाले स्कूलों, मीनू के अनुसार मध्यांह भोजन उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने मंत्री को आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि आप द्वारा दिया गए दिशा निर्देशों एवं सुझावों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मंत्री को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बैठक का संचालन जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मंत्री के निजी सचिव, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नीति त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 नवल किशोर, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एलडीएम, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, विद्युत हाईड्रिल, एआरटीओ सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By