उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले में खनन माफिया का पीछा कर रही पुलिस टीम के साथ माफियाओं की हुई मुठभेड़। जिसमे दो पुलिस कर्मी गोली लगने से घायल हो गए है। 50 हज़ार के ईनामी खनन माफिया ज़फ़र का पीछा कर रही थी मुरादाबाद पुलिस।

पीछा करते करते खनन माफिया जफर उत्तराखंड बॉर्डर क्रॉस कर जसपुर में हो गया था दाखिल। जफर और उसके साथियों के बीच हुई फायरिंग। इंस्पेक्टर ठाकुरद्वारा सहित दो पुलिसकर्मी हुए घायल। घायल पुलिस कर्मियों को कराया गया अस्पताल में भर्ती।

पुलिस ने भी की खनन माफिया पर जवाबी फायरिंग। फायरिंग में एक महिला की मौत होने की सूचना। महिला की मौत के बाद अक्रोशित ग्रामीण द्वारा 4 पुलिस कर्मियों को बनाया बंधक बनाने की सूचना।
2
पुलिस वालों के बंधक बनाए जाने की सूचना पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपीआरए संदीप मीणा पहुंचे मौके पर। जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स को भी की गई कॉल

उत्तराखंड के जसपुर में धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझा रहे हैं पुलिस के आला अधिकारी। कोतवाली ठाकुरद्वारा पुलिस खनन माफिया ज़फ़र का पीछा करते करते पहुंच गई उत्तराखंड की सीमा में।

By