उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा गाँव में बुधवार की देर शाम घरेलू कलह के चलते 28 वर्षीय युवती ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के अनुसार गढ़ा गांव निवासी आशीष उर्फ पंकज तिवारी की पत्नी अनुराधा उर्फ अन्नू ने बुधवार की देर शाम लगभग 5ः30 बजे लाइसेंसी बंदूक से उस वक्त गोली मारकर आत्महत्या कर ली जब घर पर वह अकेली थी। जबकि उसका पति अर्जुनपुर चौराहा अपनी दुकान पर बैठा था। गोली की आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर पहुंचे जहॉ घटना स्थल का दृश्य देख लोगों के हाथ पाव फूल गये। वही हादसे की जानकारी मिलने पर पति आशीष भी मौके में पहुंचा वही घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मिली कि घरेलू विवाद के कारण महिला ने घटना को अंजाम दिया है। वही पुलिस मामले की तहकीत में जुट गई साथ ही घटना स्थल पर मौजूद बंदूक को अपने कब्जे में लिया है।

By