उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हदगांव थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सेनीपुर मजरे सुरजीपुर गांव में गंगा कटरी के खेतों में फसल की रखवाली करने गए किसान की जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई तो मामले की जानकारी पुलिस को दिया। घटना के बाद से ही परिजनों का रोरो कर बुरा हाल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हथगांव थाना क्षेत्र के सेनीपुर गंगा कटरी में देर रात परवल की खेती की रखवाली करने गए 50 वर्षीय किसान रामआसरे पुत्र छेदालाल की फावड़े से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई। और आरोपित मौके से फरार हो गए दिवंगत की पत्नी सुनीता यादव ने गांव के ही तीन लोगों पूरन यादव, बीरन यादव और छेदा पहलवान पर हत्या का आरोप लगाया है। सुनीता ने कहा भूमि को लेकर गांव के ही रहने वाले 3 लोगों से विवाद हो गया था। इस दौरान एक खेत मालिक ने फावड़े से हमला कर पति की हत्या कर दी और मौके से भाग गए।
घटना की जानकारी मिलने पर देर रात मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक अनुरुद्ध सिंह और क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। परिवार वालों को आश्वासन दिया कि आरोपितों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक किसान रामआसरे यादव के भाई रमेश यादव ने बताया कि सेनीपुर गांव में बटाई के लिए हुए खेत के मामले में खेत मालिक से विवाद हो गया था। जिसमें खेत मालिक ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी। हमारा पूरा परिवार माधवपुर गांव में रहता है भाई रामआसरे बटाई की खेती को लेकर सेनीपुर गांव में रहकर किसानी का काम कर रहे थे । खेतों में परवल और अन्य सब्जियां बोई हुई हैं। जिनकी देखरेख को लेकर भाई वहीं पर रात में रुकते थे। रामआसरे की मौत के बाद पत्नी सुनीता यादव भाई रमेश सहित परिवार का रोरोकर बुरा हाल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध सिंह ने बताया हदगांव थाना क्षेत्र के छिवलहा चौकी अंतर्गत सेनीपुर गांव में किसान की चापड़ मारकर हत्या कर दी गई शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई किया पीड़ित परिवार की तहरीर लेते हुए मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।