उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना से मात्र कुछ ही दूरी पर शुक्रवार की सुबह बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे 35 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बा निवासी जितेंद्र ओमर आज सुबह लगभग दस बजे अपनी पत्नी अंजली ओमर का इलाज कराने के लिए बाइक से शहर सदर अस्पताल आ रहा था। बताते हैं कि बाइक जैसे ही मलवां थाने से एक किलोमीटर दूर पहुंची इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे अंजली की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं पति जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कर भाग रहे चालक को पुलिस ने वाहन सहित हिरासत में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।