उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के मैकुआ का डेरा सरकंडी गाँव में शराब पीने के बाद हुए विवाद पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने 40 वर्षीय युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाने के बाबू सिंह का डेरा मजरे सरकंडी निवासी बाबू सिंह का पुत्र मुन्ना सिंह उर्फ रणधीर सिंह गुरूवार की देर शाम लगभग सात बजे मैकुआ का डेरा शराब पीने के लिए गया था।
बताते हैं कि वहां उसके कुछ साथी मिल गए। साथ में शराब पीने लगे। इसी बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर वहां मौजूद आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मुन्ना सिंह की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। असोथर थानाध्यक्ष का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।