फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र आंबापुर गाँव के समीप शुक्रवार की दोपहर पोल में चढ़कर लाइन जोड़ रहे 30 वर्षीय एक युवक एचटी लाइन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पिलखिनी गांव निवासी छेदीलाल का पुत्र महेश आज दोपहर लगभग बारह बजे आंबापुर के समीप पोल में चढ़कर लाइट जोड़ रहा था। इसी बीच शटडाउन वापस आ गया और वह एचटी लाइन की चपेट में आ गया। जिसके चलते वह बुरी तरह झुलस गया। मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान भाई अर्जुन ने बताया कि सांड़ा पावर हाउस में तैनात कुछ कर्मी उसे अपने साथ ले जाते थे। घटना के बाद सभी लोग मौके से फरार हैं।

By