उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न इंटर कालेजों में छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न विषयों पर निबन्ध प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है। ताकि बच्चे अपनी अभिव्यक्ति और विचारों को मजबूत कर सकें और समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। निबंध प्रतियोगिता की अगली कड़ी में शुक्रवार को कल्लू प्रसाद रामपाल इंटर कॉलेज रायचंद्रपुर और रामप्यारे वंश गोपाल इंटर कॉलेज चायमालपुर के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं एवम सभी प्रतिभागियों को ठाकुर जय नारायण सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज हथगाम के प्राचार्य रमेश चन्द्र के नेतृत्व में मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय द्वारा क्षेत्र के छात्रों को उनके भविष्य के लिए सुदृढ़ एवं सजक बनाने हेतु अनवरत प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस प्रतियोगिता की भांति अन्य छात्रोपयोगी कार्यक्रमों के बारे में भी विचार किया जा रहा है। कल्लू प्रसाद रामपाल इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता में श्रेया चौधरी प्रथम, निशा देवी, द्वितीय एवं अंकिता देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रामप्यारे वंश गोपाल इंटर कॉलेज चायमालपुर के छात्रों में प्रतिभा देवी प्रथम, खुशी देवी द्वितीय एवं पंकज यादव ने तृतीय स्थान लाकर अपने-अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य राजेश कुमार प्रजापति कल्लू प्रसाद रामपाल इंटर कॉलेज रायचंदपुर एवं प्रधानाचार्य रोहित लाल रामप्यारे वंश गोपाल इंटर कॉलेज चायमालपुर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में समस्त स्टाफ सहित सहयोग किया गया और महाविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया गया। तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम में महाविद्यालय का सहयोग देने की बात कही गई। ठाकुर जय नारायण सिंह मेमोरियल पी जी कॉलेज द्वारा जारी विज्ञप्ति में कक्षा 11 और कक्षा 12के विजयी छात्र और छात्राओं एवं सभी प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414