उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में लगे सौर ऊर्जा पैनल चोरी होने के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक सौर ऊर्जा पैनल व पैनल खोलने के रिंच व टूल तथा ₹1200 नगद बरामद कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया। कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत जाफराबाद गांव के समीप के समीप से पुलिस ने चोरी के एक सौर ऊर्जा पैनल तथा सौर ऊर्जा पैनल खोलने में प्रयुक्त रिंच व टूल्स के साथ एक आरोपी पीर बख्श उर्फ पीरु उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र अलीबक्स निवासी मोहल्ला गांधीनगर कस्बा बहुवा थाना ललौली जनपद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर सोमवार को दिन में करीब 3:00 बजे न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि दो दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय से सौर ऊर्जा पैनल चोरी हो गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी करने के आरोपी पीर बख्श को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास चोरी किया गया सौर ऊर्जा का एक बड़ा पैनल पैनल खोलने के रिंच व टूल्स तथा ₹1200 नगद बरामद किया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414