उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में सदर कोतवाली पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0स0 414/17 धारा 406/504/506/419/420 भादवि से सम्बन्धित आरोपी विकास कुमार बारीक पुत्र वाना बिहारी बारीक निवासी ताल वन पारा थाना जूना गढ़ जनपद कलाहांडी उड़ीसा को 30 दिसम्बर को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेजा गया। घटना का संक्षिप्त विवरणः मु0अ0स0 414/17 धारा 406/504/506/419/420 भादवि से सम्बन्धित इनामिया अभियुक्त प्रेम मिहिर पुत्र वालेश्वर मिहिर निवासी वारा वेसेल पोस्ट वोडिजरा थाना जूनागढ़ जिला कलाहांडी उड़ीसा वर्ष 2017 से लगातार फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय से वारण्ट जारी था। अभियुक्त का सह अभियुक्त शिशिर कुमार बेहरा 15.05.2017 को जेल गया था जिसके पास से नकली रफ जेम्स बरामद हुए थे जिसके बाद से आरोपी विकास कुमार बारीक पुत्र वाना बिहारी बारीक निवासी ताल वन पारा थाना जूना गढ़ जनपद कलाहांडी 08 वर्ष से फरार चल रहा था। जिसको आज 30 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गण एक संगठित गिरोह चलाते है जिसमें यह लोग लोगो को रफ जेम्स (नग) की फोटो दिखाते है व मूल भी दिखाते है जिसके चलते यह लोग लोगो से पैसा लेते है। असली नग दिखाकर नकली नग देते है और पैसो की ठगी करते है। आरोपी गण द्वारा मुकदमे के वादी मोहम्मद शोएब आलम पुत्र जफर असलम निवासी चौधराना सदर कोतवाली के साथ भी असली नग दिखाकर फर्जी नग दिये व 3,40,000/- व 1,70,000/- रुपयों की ठगी वादी मुकदमा के साथ की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By