उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ऐराया ब्लॉक के कस्बा सोहन ईटगाँव के मूल निवासी समाजसेवी फिरोज राजा के द्वारा लगातार गरीब, विधवा, विकलांग और महिलाओं एवं पुरुषों बच्चों को लगातार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कंबल वितरण का आयोजन किया। जिसमें लगभग 115 लोगों को कंबल वितरण किए गए। वही कंबल पाकर वहां के निवासियों के चेहरे में खुशी से चेहरे खिल उठे और हर वर्ष की तरह इस बार भी समाजसेवी फिरोज राजा ने अपने कस्बा सोहन ईट गाँव में कंबल वितरण के दौरान बताया कि जहां भी मुझे पता चलता है कि लोगों को समस्या है। तो मैं फौरन उन विधवां महिलाओं और गरीबों के पास पहुंचता हूं। और उनकी मदद करता हूं मुझसे जो भी हो सकता है मैं हर तरीके से प्रयास करता हूं कि उनको मैं पूरी तरह से मदद कर सकूं। बातचीत के दौरान समाज सेवक फिरोज राजा ने बताया कि खागा तहसील के कस्बा सोहन ईटगांव में कंबल वितरण का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। और लोगों को कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर समाजसेवी फिरोज राजा, समाज सेवक ननकू महाराज, जन सेवक इस्तखार ,और इश्तियाक कार्यक्रम में मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By