उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज 31 दिसम्बर को परिवार परामर्श केंद्र में कॉउंसलिंग के उपरांत वैचारिक मतभेद/आपसी मनमुटाव को भुलाकर 02 दम्पति साथ रहने को राजी हो गए। जिले में पति-पत्नी के मध्य पारिवारिक विवाद से संबंधित मामलों में मध्यस्थता/ काउंसलिंग की दैनिक कार्यवाई के क्रम में
आज 31 दिसम्बर को प्रभारी निरीक्षक संगीता सिंह व काउंसलर सदस्य मोहम्मद जावेद, कविता रस्तोगी व सुनीता गुप्ता (थाना बिन्दकी) द्वारा 02 प्रकरण में समझौता कराया गया। जिसमे मौके पर सहयोगार्थ महिला कॉन्सटेबल यशस्वी शर्मा व महिला कॉन्सटेबल मनीष यादव (थाना बिन्दकी) मौजूद रही।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414