उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बारह मील के डलमऊ मार्ग के पास तेज रफ्तार बाइक और ई-रिक्शा की जोरदार टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में तीनो को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर उपचार के बाद हालात गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नौगांव गांव निवासी हिमांशु पुत्र राम नरेश उम्र 18 वर्ष आकाश पुत्र महेश कुमार 24 वर्ष निशु पुत्र राजू 24 वर्ष। बाइक पर सवार होकर अपने गांव से डलमऊ की तरफ जा रहे थे। तभी बारा मील की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा से भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर के डिवाइडर से टकरा गई।
और सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख मौके पर मौजूद राहगीरों ने घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे 108 एंबुलेंस कर्मचारी ने घायलो को इलाज के लिए हुसैनगंज सी एच सी पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने सभी की हालत गंभीर और चिंता जनक बताते हुए। सरकारी 108 एंबुलेंस से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही 108 एम्बुलेंस कर्मचारी दिनेश कुमार ने बताया कि तीनों घायलों को सकुशल कानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414