उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सर्वसम्बन्धित को सूचित किया जाता है। कि आगामी महाकुम्भ मेला-2025 दिनांक-13.01.2025 से 26.02.2025 के मध्य पड़ने वाले प्रमुख पर्यो को जनपद में भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाना आवस्यक है जिसका विवरण निम्नवत है।, 1. प्रथम/द्वितीय मुख्य स्नान दिनांक-13.01.2025 (पौष पूर्णिमा) व 14.01.2025 (मकर संक्रान्ती) के दृष्टिगत दिनोंक- 11.01.2025 को समय प्रातः 08:00 बजे से दिनोंक-16.01.2025 को प्रातः 08:00 बजे तक।, 2. तृतीय मुख्य स्नान दिनांक-29.01.2025 मौनी (अमावस्या) के अवसर पर दिनांक-26.01.2025 को समय 20:00 बजे से दिनांक-01.02.2025 को प्रातः 08:00 बजे तक।, 3. चतुर्थ मुख्य स्नान 03.02.2025 (बसंत पन्चमी) के अवसर पर दिनांक-01.02.2025 को समय 20:00 बजे से दिनोंक- 05.02.2025 को प्रातः 08:00 बजे तक।, 4. पंचम मुख्य स्नान दिनाक-12.02.2025 के अवसर पर दिनांक-10.02.2025 को समय 20:00 बजे से दिनाँक 14.02.2025 को प्रातः 08:00 बजे तक।, 5. षष्टम मुख्य स्नान दिनांक- 26.02.2025 (महाशिवरात्रि) के अवसर पर दिनोंक-24.01.2025 को समय 20:00 बजे से दिनोंक- 28.02.2024 को 20:00 तक।, डायवर्जन का मार्ग A- कानपुर से प्रयागराज होकर बाँदा की ओर जाने वाला यातायात-चौडगरा बिन्दकी बंधवा तिराहा ललौली चिल्ला होते हुये बाँदा की ओर वाहन भेजे जायेंगे एवं वाहनों की वापसी भी इसी मार्ग से होगी।, B-कानपुर से प्रयागराज होकर मिर्जापुर की ओर जाने वाला यातायात- चौजगरा बिन्दकी बंधवा तिराहा ललौली मऊ शंकरगढ़ नारीबारी खीरी कोराँव यही होगा। चिल्ला से बांदा की ओर वाहन भेजे जायेंगे। वहां से कर्वी माण्डा से दाहिने मुडकर मिर्जापुर जायेंगे एवं वापसी का भी मार्ग।, C-रीवां से प्रयागराज होकर लखनऊ की ओर जाने वाला यातायात- रीवा नारीबारी से बांये मुड़कर शंकरगढ़ मऊ कर्वी बाँदा चिल्ला दतौली पुल पार कर बिंन्दकी। फतेहपुर लखनऊ बाईपास असनीपुल लालगंज रायबरेली से लखनऊ भेजा जायेगा तथा वापसी का मार्ग भी यही होगा।, D-कानपुर से प्रयागराज हो कर वाराणसी को जाने वाला यातायात- फतेहपुर लखनऊ बाईपास लालगंज रायबरेली प्रतापगड, रानीगंज मुगराबादशाहपुर जौनपुर होते हुये वाराणसी भेजा जायेगा तथा वापसी का मार्ग भी वही होगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By