उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर में चल रहे के पीएल 6 टूर्नामेंट में सोमवार को प्रदेश की दो जिलों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें गाजीपुर और कानपुर के बीच मुकाबले में गाजीपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और गाजीपुर की तरफ से सुनील और पवन ओपनिंग करने आए सुनील ने ताबड़तोड़ 32 रन बनाए और पवन, रोहित, पोलॉक, प्रिंस शाहबाज के खेल से गाजीपुर ने निर्धारित 12 ओवर में 139 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना कर 140 रनों का लक्ष्य कानपुर को दिया। वही कानपुर की तरफ से आए सलामी बल्लेबाजों ने शुरुवात अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की दूसरी गेंद में बल्लू आउट हो गए। उनकी जगह खेलने आए पवन भी एक रन बनाकर आउट हो गए और फिर बल्लेबाजी करने आए लकी भी 2 रन बना कर आउट हो गए। पांचवें विकेट तक कानपुर मैच में बिल्कुल खराब स्थिति रही लेकिन फिर डब्बू पंडित के आने के बाद लगातार तेज बल्लेबाजी ने कानपुर को जीत तक पहुंचा दिया था। डब्बू पंडित ने 22 गेंदों में ताबड़तोड़ 56 रन बनाकर मैच बराबरी में ला दिया। लेकिन अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर कैच थमा बैठे और दो गेंदों में चार रनों की आवश्कता थी पहली गेंद में कानपुर के खिलाड़ियों ने दो रन तो बना लिए लेकिन अंतिम गेंद डॉट होते ही मुकाबला जनपद गाजीपुर जीत गई।वही मैन आफ द मैच का पुरस्कार पोलार्ड के हाथ लग गया। जिन्होंने अंतिम ओवर में दो विकेट सहित 3 विकेट लिए थे। आयोजन समिति ने बताया 14 जनवरी को कोई मैच नहीं है 15 जनवरी को बांदा और महाराष्ट्र की नागपुर के बीच मैच खेला जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414