उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाए जाने के तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान तथा पूर्ण गणतंत्र बनने की याद दिलाने वाला 76वें गणतंत्र दिवस जो एक राष्ट्रीय पर्व है, को परंपरागत रूप से सादगी के साथ किंतु आकर्षक ढंग से मनाया जाय। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों/ शहरी क्षेत्रों में स्थापित महापुरुषों एवं शहीदों की मूर्तियों, स्थलों की साफ सफाई, चूने का छिड़काव जिला पंचायत राज अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने तहसील अंतर्गत अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया जाय एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी माल्यार्पण,मिष्ठान, अंगवस्त्र देकर सम्मानित करें। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों में प्रातः 08:30 बजे ध्वजारोहण एवं अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान किया जाय तत्पश्चात संविधान में उल्लेखित संकल्प को भी पढ़ा जाय। इस अवसर पर संस्कृति व सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाय। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 08:30 बजे ध्वजारोहण तत्पश्चात गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं अम्बेडकर पार्क स्थित बाबा साहब डा0 भीमराव अंबेडकर और महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करें और कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए गणतंत्र दिवस पर व्याख्यान दिए जाए।

कार्यक्रम के दौरान भारत के संविधान में दी गई जानकारी से सर्वसामान्य को अवगत कराया जाय, इसी प्रकार तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाय। उसके बाद जिलाधिकारी द्वारा शहीद स्मारक पुलिस लाइन, फतेहपुर में अमर शहीद हिकमत उल्ला खां, डिप्टी कलेक्टर की स्मृति में माल्यार्पण करेंगे। प्रातः 10 बजे जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण फहराया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम किए जाएंगे जिनमें राष्ट्रगान का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो, खेलकूद, विचार, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता अखंडता, धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर बल दिया जाय के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही जनपद में अन्य निर्धारित कार्यक्रम भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिन कार्यालयों का सबसे स्वच्छ व सुंदर कार्यक्रम किए जाएंगे को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के समारोह में मतदान के लिए व केन्द्र/प्रदेश सरकार की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को जागरूक किया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), उप जिलाधिकारी सदर, खागा, बिन्दकी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एआरटीओ, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By