उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने विकास खंड हंसवा के रामपुर थरियांव स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने स्टॉक रजिस्टर व पशु चिकित्सा रजिस्टर देखा और भूसेघर में भूसे व हरे चारे की उपलब्धता भी देखी एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की गौशाला में पर्याप्त मात्रा में पशुआहार,भूसे तथा हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने सीवीओ से कहा कि जिन गौवंशों की इयरटैगिंग नहीं हुई है की इयर टैगिंग तत्काल कराएं एवं नियमित गौवंशों की जांच कराते हुए ठंढ के दृष्टिगत पर्याप्त काऊ कोट बनवाएं। के बाद गौशाला स्थित सीसीटीवी की क्रियाशीलता को देखा और जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया की जरूरत के अनुसार और भी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील कराएं एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया की गौशाला में अलग से बाउंड्री वाल बनाकर नंदी को उस बाड़े में अलग कराएं। एवं कंपोस्ट किट बनाकर गोबर को उसमें डाले तथा गौशाला की अन्य जमीन पर नेपियर घास और हरे चारे की बुआई कराएं। इस अवसर पर डीडीओ प्रमोद चंद्रौल, डीपीआरओ उपेन्द्र राज सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414