उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा तेज रफ्तार व अनियंत्रित बाइक चलाने वाले स्टंट बाजों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज 20 जनवरी को थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कस्बा प्रेम नगर में एचडी मोटर साइकिल नं0 UP-73-AB-9746 पर सवार बिना हेलमेट पहने 03 लड़को द्वारा लापरवाही पूर्वक व स्टंट बाजी करते हुए तेज गति से गाडी चला रहा रहे थे। तथा आम जन मानस को हूँटिंग किया जा रहा था, जो कही पर भी घातक दुर्घटना कर सकते थे। उनको पुलिस द्वारा हथगाँव थाना क्षेत्र के अकबरपुर चौराई गाँव निवासी मो0 असलम के 21 वर्षीय पुत्र मो0 जैद व कौशाम्बी जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के परास गाँव निवासी तौकीर अहमद के 21 वर्षीय पुत्र मो0 तमजीद और परास गाँव निवासी मो0 अफजाल के 22 वर्षीय पुत्र अब्दुला को गिरफ्तार किया गया। वाहन से सम्बन्धित कागजात माँगने पर कोई कागजात नही दिखा सके जिस पर एचडी मोटर साइकिल नं0 UP-73-AB-9746 को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। गिरफ्तारो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाई नियमामसार की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By