उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि सीएसआईआर सीमैप लखनऊ में दो दिवसीय किसान मेला 30-31 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया है। जिसमें प्रतिभागी कृषकों को औषधीय एवं सगन्ध पौध एवं के बारे में नवीन अनुसंधान एवं विकास के साथ बाजार की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी जाएगी। इच्छुक कृषक उक्त किसान मेले में भाग लेने के हेतु पंजीकरण शुल्क मात्र रु 100 प्रति प्रतिभागी जमा कर प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें उक्त अवसर पर वितरित किया जाने वाला साहित्य गोष्ठी में भाग लेना एवं जलपान सम्मिलित है। कृषक मेला में प्रतिभाग किए जाने संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय विकास भवन कमरा नम्बर 138–139 में उपस्थित होकर व क्षेत्रीय प्रभारियों विकास खंड देवमई मलवा के मोबाइल नंबर 9919779564, विकास खंड बहुआ एवं असोथर मोबाइल नंबर 9450261275, विकास खंड अमौली एवं खजुहा के मोबाइल नंबर 9140136988, विकास खंड तेलियानी, हथगाम, ऐराया के मोबाइल नंबर 9452073794, विकास खंड धाता एवं विजयीपुर के मोबाइल नंबर 7652088495 पर प्राप्त कर सकते हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share