उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में ट्रेनिंग से बाइक द्वारा वापस अपने घर जा रहे लेखपाल को तेज रफ्तार कार की टक्कर से गंभीर घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया लेखपाल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया परिजन रो रो कर बेहाल होता रहा।घटना की जानकारी मिलने पर विधायक तथा उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार सहित तमाम लोग पहुंचे गए। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव के समीप पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार को दिन में लगभग 2:00 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार लेखपाल अमित कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र सूरज बली निवासी ग्राम नोनारा थाना जहानाबाद गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने जाँच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि मृतक युवक कि लेखपाल पद पर नियुक्त हो चुकी थी। और वह शहर में ट्रेनिंग कर रहा था ट्रेडिंग के दौरान उसकी नियुक्ति घोरहा गांव में थी। वह लेखपाल की ट्रेनिंग कर शहर से अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर विधायक राजेंद्र सिंह पटेल उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी एवं लेखपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे युवक की मौत के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल होता रहा। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

