उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर बहलपुर गाँव की मोड़ के समीप प्रयागराज महाकुंभ जा रही दो कारें आपस में टकरा गई। दुर्घटना में दो की मौत हो गई वहीं नौ सवार घायल हो गए जिसमे दो की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर द्वारा उनको रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर बहलपुर गाँव की मोड़ के समीप गाड़ी नं0 RJ14UK3787 जिसमे कुल 06 लोग सवार थे, पीछे से आ रही तेज गति से फॉर्चूनर गाड़ी नं0 RJ42UA7770 ने गाड़ी में टक्कर मार दिया। जिससे गाड़ी गड्डे में जा गिरी और गाड़ी में सवार राजस्थान करौली निवासी 45 वर्षीय कृष्ण कांत सोनी और उसकी 42 वर्षीय पत्नी सुमन देवी, उसका 12 वर्षीय पुत्र अन्ना सोनी, गिरिराज सोनी की 58 वर्षीय पत्नी राधा सोनी, फॉर्चूनर गाड़ी चालक गोपाल का पुत्र हरिसिंह मीना, भैरोलाल सोनी का पुत्र गिराम सोनी, वही राजस्थान प्रांत के अजमेर जनपद के किशनगढ़ निवासी फॉर्चूनर गाड़ी सवार खरताराम जांगड़ का 60 वर्षीय पुत्र बालचंद्र, उसकी 55 वर्षीय पत्नी गीता देवी और उसका 34 वर्षीय पुत्र नरेश जांगड़, मालाराम की 85 वर्षीय पत्नी गीता देवी, नरेश जागंड़ की 60 वर्षीय पत्नी ज्योति जांगड़, दिनेश जांगड़ की 27 वर्षीय पत्नी कमाता जांगड़ हादशे में सभी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत दो राधा सोनी और कृष्ण कुमार सोनी को मृत घोषित करते हुए शवो को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी हाउस में रखवा दिया वही फार्च्यूनर सवार घायलो को जिला अस्पताल से कानपुर इलाज के लिए चले गए हैं। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि दो की मौत हुई है। अन्य घायलों की हालत ठीक है। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share