उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में रात्रि गस्त के दौरान शनिवार बीती रात किशनपुर पुलिस ने एक संदिग्ध पल्सर बाइक सवार युवक को चोरी की पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया। कार्यवाई के बाद जेल भेज दिया किशनपुर थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह उपनिरीक्षक ताज हसन, आदर्श सिंह व कांस्टेबल राजेश तिवारी के साथ शनिवार बीती रात क्षेत्र में भ्रमण कर रहे। थे तभी रारी मोड़ के पास एक युवक 150 सीसी पल्सर बाइक लिए संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा था तभी पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध युवक से पूछतांछ किया तो संबंधित बाइक चोरी की निकली पता किया गया। तो बाइक चोरी का मुकदमा बांदा जनपद के कमासिन थाना में बीते साल दर्ज किया गया था। आरोपी युवक ने पूंछताछ में अपना नाम 34 वर्षीय विजय सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह पुत्र रामशिरोमणि सिंह ग्राम खेम करनपुर थाना किशनपुर बताया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिखा पढी के बाद न्यायालय भेजा था जहां से जेल भेज दिया गया है। इस मामले पर थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया रात्रि गस्त के दौरान संदिग्ध युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसको कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

