उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर अम्बापुर गांव के समीप प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की चार पहिया वाहन का टायर फट गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदकर दूसरे रुट से गुजर रहे चार पहिया वाहन पर गिरने से दोनों वाहनों में सवार 7 लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर सभी का इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के मंगा खेडा सेमरपहा गाँव निवासी बुधई का 46 वर्षीय पुत्र नंरेन्द्र गाँव निवासी शिव सागर का 35 वर्षीय पुत्र राकेश, महराज दीन का 26 वर्षीय पुत्र राजन पाल, महताब आलम का 29 वर्षीय पुत्र शाहिद आलम सभी आज सुबह आई 20 चार पहिया वाहन से प्रयागराज महाकुम्भ से गंगा स्नान कर वापस घर लौट रहे थे। जब इनका वाहन थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर अम्बापुर के समीप पहुंचा। तभी वाहन का एक टायर फट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरे रुट पर आकर रोड से गुज़र रही डिज़ायर गाड़ी पर गिरा डिज़ायर में कानपुर जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र के शिव कटरा मोहल्ला निवासी रवि शंकर शुक्ला का 28 वर्षीय पुत्र रजत शुक्ला अपने मोहल्ला निवासी चेतन सिंह के 24 वर्षीय पुत्र चिराग सिंह के साथ प्रयागराज जनपद जा रहा था। सभी लोग घायल हो गए।घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी शुभम सिंह व पायलेट अजय ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों का इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share