उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर रोड पार कर रहे किसान को अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे गरीब किसान की मौत हो गई हादशे की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर भारतपुर टेक्सारी मोड़ के पास सड़क पार कर रहें किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर प्रभारी अरविंद कुमार राय मय फोर्स के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया गया।पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक का 47 वर्षीय ठाकुर प्रसाद (राजेश) पुत्र राम प्रसाद मौर्या निवासी टेक्सारी बुजुर्ग थाना थरियांव जनपद का निवासी था। पुलिस ने मृतक परिजनों को घटना की जानकारी दी। हादशे की।खबर सुनते ही परिजनों ने घटना स्थल पर पहचान करते हुए चीख पुकार मच गया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर कार्यवाई करते हुये पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और अज्ञात वाहन की तलाश किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share