उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष स्थित रामपाल बार पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन के अवसर पर उत्कृष्ट स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक ऊषा मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सब इंस्पेक्टर आनंद वर्मा मौजूद रहे।कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी ने काव्य पाठ किया।सोमवार को एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाएं सम्मानित की गईं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राजेश शर्मा तथा डॉ.श्रीनाथ मौर्य के दिशा निर्देशन में सात दिवस विशेष शिविर के सातवें दिन समापन के अवसर पर सम्मान समारोह हुआ। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि के मुख्य अतिथि विधायक ऊषा मौर्या ने किया। इस अवसर पर, मनोज कुमार, नसरीन सिद्दीकी, राजेश सिंह यादव,साफिया अंसारी, राजेश सिंह यादव, विकास कुमार एवं गौरी शंकर पटेल आदि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share