उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम थाना क्षेत्र के पलिया गांव के समीप मंगलवार दोपहर दो तेज रफ्तार बाइकों की आपस मे ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार दो सगे भाई जो शादी का कार्ड बाटने जा रहे थे उनकी मौत हो गई। वही दूसरी बाइक सवार दो किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घयलो को इलाज के लिए अस्प्ताल पहुचाया गया। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गढ़वा गाँव निवासी गोवरधन पासवान का 45 वर्षीय पुत्र लोटन पासवान के बडे पुत्र की शादी दो मार्च को होनी है। वह अपने 40 वर्षीय छोटे भाई भरत पासवान को बाइक पर सवार कर शादी का कार्ड बाटने गाजीपुर होते हुए हथगांम थाना क्षेत्र के मानापुर गांव अपनी बहन मैकी के घर गया था। जब इनकी बाइक थाना क्षेत्र के पलिया गाँव के समीप पहुंची तभी हथगांम थाना क्षेत्र के कनकपुर गाँव निवासी दूसरे बाइक सवार 17 वर्षीय विष्णु व 16 वर्षीय आरपी बाइक पर सवार होकर आ गए। तभी दोनों बाइको की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमे लोटन की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरन्त सभी को इलाज के लिए हथगांम सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर सभी की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने जाँच के उपरांत भरत पासवान को मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी हाउस में रखवा कर दोनो घयलो को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही परिजनों का कहना था कि आलू लदे ट्रक ने दोनों बाइकों को पीछे से टक्कर मारी है। जबकि थाना प्रभारी निकेत भारद्वाज ने बताया कि बाइकों की भिड़ंत में हादसा हुआ है। उस समय आस पास कोई ट्रक नहीं निकला है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

