उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली की जाय। उन्होनें कहा कि धारा–24, धारा–34, 116, 80 आदि लंबित राजस्व वादों का निस्तारण नियमानुसार समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय, साथ ही 05 वर्ष से अधिक पुराने लंबित वादों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के आवेदनो का निस्तारण ससमय करें एवं आय,जाति, हैसियत प्रमाण पत्रों के प्राप्त आवेदनों को ससमय निस्तारण करे।

आई0 जी0 आर0 एस0, व अन्य माध्यमो से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से नियमानुसार कार्यवाई करके करें। शिकायतकर्ता से संपर्क कर फीडबैक अवश्य ले। उन्होंने कहा कि खसरा की फीडिंग जो शेष है को यथाशीघ्र फीड कराये। उन्होंने कहा कि तालाबी रकबा, पशुचर की जमीन या अन्य सरकारी जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमणमुक्त कराया जाय। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, खागा, बिन्दकी, अपर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share