उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना के नेशनल हाइवे 2 पर रेवाड़ी गाँव के समीप स्थित सूर्या होटल के सामने आज सुबह पांच बजे प्रयागराज कुंभ से लौट रही तेज रफ्तार क्रूजर गाड़ी खड़ी बस में पीछे से टकरा गई। तेज धमाका सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। सूचना पर दस मिनट के अंदर ही पुलिस पहुंच गई । सभी घायलों को बड़ी मुश्किल के बाद निकाल कर पीएचसी गोपालगंज भर्ती कराया गया। हादसा इतना तेज था कि कार में सवार 55 वर्षीय कलप्पा पत्नी धरक सैनी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

जबकि पीएचसी गोपालगंज पहुंचे घायलों में 60 वर्षीय शीला कल्याणी , 38 वर्षीय, मंजू पाटिल,13 वर्षीय प्रथना, 28 वर्षीय स्वेता चौदप्पा, 78 वर्षीय महादेवी सानी, 67 वर्षीय महादेवी अलप्पा, को डाक्टरों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर दिया। हादसे के बाद बस मौके से फरार हो गई क्रूजर कर्नाटक प्रांत के अंबेडकर कालोनी थाना महाड़ा मारूति जनपद बड़ागांव से नौ श्रृद्धालुओ को लेकर प्रयागराज कुंभ में स्नान करके वापस लौट रहे थी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि खड़ी बस में पीछे से क्रूजर घुसी है। बस मौके से फरार हो गई। सीसीटीवी की मदद से बस का पता लगाया जाएगा। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share