उत्तर प्रदेश कौशांबी ज़िले के स्टेडियम में शनिवार को ट्रैक पूजा का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ियों को एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। पूरे ग्राउंड को 27000 मोमबत्ती से रोशन किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों के साथ अधिकारी ग्राउंड में ट्रैक पूजा किया।

मंझनपुर तहसील के टिकरी स्थित जिला स्टेडियम में इस बार पूरे ग्राउंड को 27000 मोमबती से रोशन किया गया। वही ग्राउंड में ट्रैक की पूजा अधिकारियों और जिला क्रीड़ा अधिकारी रुस्तम खान ने किया। ट्रैक ने खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग फील्ड दर्शाया गया है। जैसे जूडो ट्रैक, बास्केटबॉल, कुश्ती, एथलेटिक, क्रिकेट, गोला हेमा डिस्कस भाला और जिमनास्टिक के ट्रैक मोमबती द्वारा बनाया गया।

जिससे देखने में हर ग्राउंड का नजारा अलग दिख रहा था, ऐसे लग रहा था कि खिलाड़ियों के लिए ग्राउंड अलग-अलग बने हुए हैं। ऐसे नजारा देख कर खिलाड़ी उत्साहित हो रहे थे। जिले में ऐसे नजारा देखने को पहली बार मिला। डा. अरुण केसरवानी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

By