उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में रविवार को कानपुर से प्रयागराज जा रही एक मालगाड़ी रेलवे ट्रैक से उतर गई। जिसके कारण ट्रेन के खाली दो दर्जन से अधिक डिब्बे दोनों ट्रैक में बिखर गये। हादसा इतना भीषण था कि टूटे हुए डिब्बों के मलबे से ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी, इंजीनियर व कर्मचारी मौके पर पहुँचे और मलबे को हटाने का काम शुरू कर क्षतिग्रस्त ट्रैक को दुरस्त करने का प्रयास कर रहे हैं।
कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक खाली मालगाड़ी रमवां स्टेशन के नजदीक दुर्घटना का शिकार हो गई। मालगाड़ी के 29 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। मौक़े पर आरपीएफ, जीआरपी, औऱ पुलिस के जवान मौजूद हैं। वहीं रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गये हैं। थरियांव, असोथर सहित कई थानों का पुलिस फ़ोर्स भी घटनास्थल पर है।
I
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस तरह से मालगाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है उसे देख लगता है कि यदि ये सवारी गाड़ी होती तो मंजर बहुत भयानक होता। गनीमत है कि यह मालगाड़ी है जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ।
डीआरएम प्रयागराज मोहित चन्द्रा ने घटना का निरीक्षण करने के बाद बताया कि हादसा सुबह 10.30 बजे का है। 29 डिब्बे डिरेल हुए हैं और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर ट्रैक में बिखर गये हैं। ट्रैक से मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा हैं। एक ट्रैक दुरस्त कर यातायात बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। शीध्र ही एक ट्रैक से ट्रेनों का परिचलन शुरू कर दिया जायेगा। वहीं क्षतिग्रस्त मालगाड़ी का मलबां भी हटाया जा रहा है। उसके बाद ही दोनों तरफ से ट्रेनों का सुचारू रूप से आवागमन शुरू हो पायेगा।