उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा रेलवे स्टेशन क्षेत्र के पांभीपुर गांव के समीप अप लाइन में ट्रेन की चपेट में आने के कारण एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी। जिसकी सूचना ग्रामीणों से मिलने के उपरांत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त न होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। खागा रेलवे स्टेशन क्षेत्र के पांभीपुर गांव के समीप अप लाइन पर रेलवे लाइन पार करते समय एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 40 वर्ष की अज्ञात माल गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 19 फरवरी 2024 को समय लगभग दो ढाई के बीच रेलवे लाइन पार कर रहा था। जैसे ही अपलाइन पार कर रहा था कि तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। वही ग्रामीणों ने बताया कि काली जींस की पैंट व काली सैंडो बनियान पहने हुए हैं और जींस की आसमानी रंग की जैकेट और रंग गेहूंउवां एकहरा बदन है। वही पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया है जिसकी शिनाख्त कराई गई थी। किसी प्रकार से कोई जानकारी न मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share