उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी चलने से एक युवक घायल हो गया। 112 डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। अस्पताल में भर्ती घायल के पिता शिव भजन से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गाँव निवासी शिव भजन के 25 वर्षीय पुत्र कैलाश को गाँव निवासी शिव रत्न के पुत्र बेदलाल, बेदलाल के पुत्र राहुल, शिव रत्न के पुत्र अनिल आदि लोगो ने जमीनी विवाद के चलते लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कैलाश को घायल कर दिया। जिसकी शिकायत परिजनों ने 112 डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए देवमई स्वस्थ केंद्र पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर न मिलने पर परिजन बकेवर थाने पहुंचे तो पुलिस ने घायल को इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

