उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के गुरूवल गाँव में संदिग्ध अवस्था में युवती की हालत बिगड जाने पर उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। वहीं परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल ले गये जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाने के गुरूवल गांव निवासी धीरज सिंह की 22 वर्षीय पत्नी रश्मि सिंह शादी समारोह में गयी थी। तभी उसकी अचानक तबियत बिगड गयी। जिस पर परिजन उसे हरदो लेकर आये हालत ठीक न होने पर उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिजन जिला चिकित्सालय न लाकर शहर के एक निजी नर्सिग होम में ले गये। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद की ही युवती की मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By