उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नहर कालोनी में भारत मुक्ति मोर्चा,बहुजन क्रान्ति मोर्चा द्वारा आरएसएस की बीजेपी सरकार के विरोध में आज आमरण अनशन किया गया। प्रदर्शन कारियों की तरफ से नेत्रत्व कर रहे बहुजन क्रान्ति मोर्चा के जिला संयोजक मुन्ना लोधी द्वारा सवालों के जवाब में बताया गया कि आरएसएस की बीजेपी सरकार धर्म के नाम पर भारत की जनता को बांटने का काम कर रही है।

आदिवासियों और ओबीसी को जबरन भय दिखाकर हिंदू बनाने का षडयंत्र कर रही है।ओबीसी की जाति आधारित गिनती न करके उसके साथ अन्याय कर रही है।आरक्षण खत्म कर रही है।

वहीं पर बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव डा फूल सिंह लोधी ने कहा कि आरएसएस की बीजेपी सरकार लगातार जन विरोधी काम कर रही है।स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार जैसे मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।देश की जनता इस सरकार से खुश नहीं है फिर भी बीजेपी सरकार को इनके वोट की चिंता इसलिये नहीं है।

क्योंकि आरएसएस की बीजेपी सरकार ईवीएम मशीन में घोटाला करके चुनाव जीतती है। ईवीएम मशीन को हटाकर बैलट पेपर से चुनाव करवाया जाये या ईवीएम मशीन में पड़े वोट और वीवीपीएटी मशीन की पर्चियों का 100% मिलान करवाया जाये।भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि पढ़े लिखे युवाओं को ठेकेदारी प्रथा पर नौकरी देकर उनका भविष्य खराब किया जा रहा है। उच्च शिक्षा को इतना महंगा कर दिया गया है कि मध्यम वर्ग का इंसान अपने बच्चों को पढ़ा पाने में सक्षम नहीं है। नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के लिये कब्रगाह साबित होगी।

जयचंद्र यादव ने बताया कि आरएसएस और बीजेपी संविधान का उल्लंघन करके देशद्रोह जैसा काम कर रहे है। संविधान को बदलने की साजिश की जा रही है। बिलकिस बानो के मामले में यह कहकर दोषियों को छोड़ देना कि ब्राह्मण संस्कारी होते है यह साबित करता है कि न्यायपालिका में धर्मवाद, जातिवाद हावी हो चुका है। मुन्ना लोधी ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करेगी तो आगामी 31 अक्टूबर 2022 को पूरे भारत में जिलास्तरीय रैली की जायेगी।

आज के आमरण अनशन में प्राची सिंह, शोभा देवी, सुधीर प्रजापति,अभिमन्यु गौतम,बीरेन्द्र गौतम, रिंकू पासवान, आशीष पासवान, उदयप्रताप चौधरी, संजय कुमार, सुरेशचंद्र विक्रम पटेल, गंगाप्रसाद सिंह लोधी,फूल सिंह लोधी, सुनीता पासवान आदि लोग मौजुद रहे।

By