उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के जवाहरपुर गांव मे युवक कुएं में कूदा गया। गांव के श्यामलाल के खेत के पास पुराना पक्का कुआं है, वहीं पर 22 वर्षीय शिवशंकर ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लिया। वहीं पर मृतक का चाचा बदलू भैंस चरा रहा था देखते ही उसने शोर मचाया और परिजनों को बुलाया। आसपास खेत में काम करने वाले दौड़ कर आए कुछ देर चिल्लाता रहा रस्सी भी फेंकी गई लेकिन ग्रामीणों के सामने ही कुआं के पानी में डूब गया। लेकिन ग्रामीण और परिजनों ने अथक प्रयास किया। शव को बाहर नहीं निकाल सके बड़े भाई राजेश ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि मेरे दो भाई रामनरेश और सर्वेश सूरत में रहते हैं यह कल शनिवार को सूरत से वापस आया था। ऐसे कोई कारण नहीं बताएं जिससे कि जान दे दे। ग्रामीणों ने बताया की आज सुबह से नशे की हालत में था। समाचार लिखे जाने तक कुऐं से शव बाहर नहीं निकल पाया गया था।