उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बिंदकी तहसील क्षेत्र में भविष्य में होने वाले परिवर्तनों मे अपनी नौकरी सुरक्षित रखना तथा रोजगार प्राप्त करने के लिये ए आई की जानकारी का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अनुसार 2030 तक 268 करोड़ नौकरियां आयेंगी। जिसमें 40% नौकरियां ए आई के क्षेत्र में होगी, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी देते हुए श्री शक्ति डिग्री कॉलेज सांखाहारी के प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता में ए, आई की अहम भूमिका रही है। क्योंकि इसी के द्वारा चंद्रमा में उतरने के बाद सुरक्षित स्थान का निर्धारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से ही हुआ था। इसका उपयोग कृषि के क्षेत्र में खेतों की मिट्टी की पहचान करने के साथ ड्रोन का उपयोग करके खेतों की गुणवत्ता और फसल की पहचान भी की जा सकती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद बीसीए के छात्र अर्पित एवं हिमांशु ने भी ए आई से होने वाले फायदों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि इन दिनों ऑनलाइन व मोबाइल के माध्यम से आवाज बदलकर हो रही धोखाधड़ी से बचाने एआई अपनी अहम भूमिका निभा सकता है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By