उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गाँव में बीती रात घर के बाहर घायल अवस्था में मिले युवक को परिजनों ने इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया जिसकी ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने गांव के ही पिता-पुत्र पर गाली-गलौज व मारने-पीटने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार हरसिंहपुर गांव निवासी राकेश सिंह चौहान का 28 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष उर्फ गोलू सिंह चौहान देर शाम घर के बाहर घायल अवस्था में पड़ा था। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे तत्काल गोपालगंज पीएचसी लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टर ने हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक के परिजनों के अनुसार गांव के ही रजोली पुत्र अनिरूद्ध ने मृतक से चालीस हजार रूपए उधार लिए थे। मांगने पर पिता-पुत्र ने उसके साथ गाली-गलौज किया और किसी धारदार हथियार से हमला बोल दिया। अधिक रक्त बह जाने के कारण उसकी मौत हुई है। उधर पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी। हालांकि मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By