उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 5 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे राजकीय महिला स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, बिन्दकी में पिंक रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेन्ट शिविर में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पर पंजीयन करायें। शिविर में शिव एच.आर. सोल्यूशन्स द्वारा हाईस्कूल / इंटर/आई टी आई उर्तीण, 18 से 29 वर्ष के महिला अभ्यर्थियों का वेतनमान रू10000 से 17000 प्रतिमाह, पीपुल मंत्रा द्वारा आई.टी.आई./ डिप्लोमा उर्तीण, आयु 18 से 26 वर्ष के महिला अभ्यर्थियो का रू.14000 प्रतिमाह वेतन, पीपल ट्री आलाइन सर्विसेज द्वारा इंटर उर्तीण 18 से 30 वर्ष के महिला अभ्यर्थियों का वेतनमान रू.14036 प्रतिमाह एवं एलीमेन्ट्स कन्सल्टेन्ट नोएडा द्वारा ट्रेनी हेतु हाईस्कूल / इंटर उर्तीण, 18 से 32 वर्ष के महिला वेतन प्रति माह रू. 14000 प्रतिमाह के लिये चयन सम्बन्धी कार्यवाई की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी कार्यालय के दूरभाष संख्या 05180 298602 पर प्राप्त कर सकते है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
