उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज 2 मार्च 2025 को इस्लामी कलेंडर के 12 महीनों मे एक माह रमज़ानुल मुबारक का होता है। इस माह मे 30 रोजे रखे जाते है इस माह को 3 भागों मे बाटा गया है, 1. रहमत, 2. मगफीरत, 3. जहन्नम से आजादी का परवाना। काज़ी शहर कारी फरीद उददीन कादरी ने कहा कीं अरकाने इस्लाम मे से रोज़ा भीं एक रुकन है जो रमज़ानुल मुबारक के महीना मे फ़र्ज़ किया गया और रोज़ा ऐसी इबादत है जो पहले नबियों कीं उम्मतो पर फ़र्ज़ होती चली आई है। यह और बात है कीं उम्मते मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम कीं उसे मुकम्मल एक माह के रोज़ों का मौका मयस्सर हुआ और वो भीं हर ज़माने मे खवाह गरमी हो या सर्दी या बरसात ये उम्मते मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम कीं खुसूसियत है। उन्हें हर जमाने मे रोजा रख कर फाएदा उठाने का हुक्म दिया गया है। काज़ी शहर कादरी ने कहा कि इस माह के इबादतो का सवाब कई गुना ज्यादा हो जाता है। नफिल नमाज़ का सवाब फ़र्ज़ के बराबर और फर्ज का सवाब 70 गुना ज्यादा होता है। इसी माह मे एक रात है जो हज़ार महीने कीं रातो कीं इबादतो से अफजल है।इसी रात अल्लाह ताला का मोकददस कलाम कुरान पाक नाजिल हुआ है इसी माह मे खास नमाज़ 20 रकात तरावी भीं पाढ़ी जाती है। इस लिए मुस्लिम समाज के लोगों को चाहिए कीं कसरत से इबादत करे। उन्होंने लोगों से अपील किया कीं इसी माह में बिरादराने वतन का त्योहार होली भीं है।लिहाजा आपसी भाई चारा कायम रखते हुए सभी त्योहारों को मनाए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
